उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

द्वाराहाट BJP विधायक के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, इस्तीफे की मांग - Dwarahat MLA accused of sexual harassment

यौन उत्पीड़न के आरोपी द्वाराहाट विधायक के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस महेश नेगी के इस्तीफे के साथ डीएनए टेस्ट की मांग कर रही है.

Congress Protest
द्वाराहाट विधायक के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

By

Published : Aug 19, 2020, 9:00 PM IST

देहरादून/पिथौरागढ़: महिला से यौन शोषण के आरोपों के बाद चर्चाओं में आए अल्मोड़ा के द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि महिला द्वारा द्वाराहाट विधायक पर संगीन आरोप लगाए गए हैं. जिसकी जांच करने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होगी. धस्माना ने जैनी कांड का जिक्र करते हुए कहा कि हरक सिंह रावत पर भी गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया था.

द्वाराहाट विधायक के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल.

उस दौरान कांग्रेस सरकार ने जांच करवाई तो हरक सिंह रावत बेदाग साबित हुए. धस्माना ने कहा कि द्वाराहाट विधायक पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में उनके राजनीतिक जीवन के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है. महेश नेगी को चुनौती स्वीकार करते हुए डीएनए टेस्ट करवाना चाहिए और अपनी बेगुनाही का सबूत देना चाहिए.

पिथौरागढ़ में कांग्रेसियों ने फूंका पुतला.

ये भी पढ़ें:यौन शोषण केस: ईटीवी भारत से बोले बीजेपी MLA महेश नेगी- जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

वहीं, पिथौरागढ़ में द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में भाजपा के विधायक खुद महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं. कांग्रेस ने विधायक का डीएनए टेस्ट कराकर दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की है.

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लगे उत्पीड़न के आरोपों पर कांग्रेस हमलावर हो गयी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ मुख्यालय में पुतला फूंककर विधायक के इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में मातृशक्ति का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार इस मामले में विधायक को संरक्षण दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details