देहरादून: कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देहरादून नगर निगम के 40 वार्डों में लगने वाले कमर्शियल टैक्स का विरोध किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने नगर आयुक्त को सचिव शहरी विकास के नाम से एक ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा देहरादून नगर निगम में 40 वार्डों का विस्तार किया गया है. राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि इन 40 वार्डों में स्थित व्यावसायिक भवनों से 10 वर्षों तक टैक्स नहीं लिया जाएगा और कमर्शियल टैक्स में रियायत दी जाएगी. जिसके बाद यहां के निवासियों में नगर निगम में सम्मिलित होने पर अपनी सहमति जताई थी, लेकिन नगर निगम द्वारा लगातार इन 40 वार्डों में स्थित व्यावसायिक भवनों पर टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं. जिससे लोगों में नगर निगम के खिलाफ खासा आक्रोश है.
ये भी पढ़ें:Joshimath Sinking: पीड़ित परिवारों से मिले CM धामी, बोले- झूठी अफवाह न फैलाएं