उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'फटी जींस' पर बवाल, कांग्रेसी बोले- सीएम और बीजेपी की मनोदशा दर्शाता है बयान

फटी जींस वाले बयान पर सीएम तीरथ सिंह रावत चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. उनके इस बयान का तमाम विपक्षी दलों ने घोर निंदा की और इस महिलाओं का अपमान बताया. वहीं, इसी कड़ी में देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका.

कांग्रेस का फूटा आक्रोश
कांग्रेस का फूटा आक्रोश

By

Published : Mar 18, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 6:19 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान के बाद देशभर मे विरोध जारी है. वहीं, राजधानी दून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया.

कांग्रेस का फूटा आक्रोश.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के प्रति दिया गया बयान घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महिलाओं का अपमान किया है. सीएम तीरथ सिंह रावत का बयान भाजपा की मनोदशा को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें:चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत

शिल्पी अरोड़ा का कहना है कि वेशभूषा को लेकर दिए गए बयान से यह पता चलता है कि मुख्यमंत्री भारतीय संविधान का कितना सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते उनको अपनी पसंद की वेशभूषा पहने का अधिकार है, ऐसे में वेशभूषा पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है.

इधर, एनएसयूआई की पदाधिकारी अंजलि चमोली का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं को आदि शक्ति के रूप में पूजा जाता है, ऐसे में फटी हुई जींस को लेकर दिए गए बयान से पता चलता है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का महिलाओं के प्रति कितना सम्मान है. बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने महिलाओं पर फटी जींस पहने जाने को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है, ऐसे में सीएम तीरथ रावत इस बयान के बाद चौतरफा घिरते हुए नजर आ रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने जताया एतराज

आप प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री के फटी जींस वाले बयान को आधार बनाते हुए आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री से प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगने की मांग की है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details