उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

मसूरी में कांग्रेस ने डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जनता को परेशान करने का काम कर रही है.

Mussoorie Congress News
मसूरी कांग्रेस

By

Published : Jul 7, 2020, 4:54 PM IST

मसूरी : देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में पेट्रोल पंप के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना जाहिर किया.

मसूरी में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मसूरी के पेट्रोल पंप के बाहर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तत्काल प्रभाव से बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों को वापस लेने की मांग की.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

उत्तराखंड कांग्रेस महासचिव मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर पहले ही से ही परेशान हैं, लोगों के पास काम नहीं हैं, जिस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर हो गई है. ऐसे में सरकार ने लोगों को राहत देने की बजाय पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा दिए गए हैं. जबकि, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमत बहुत कम है. लिहाजा, सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

पढ़ें- भारत-चीन सीमा पर वायुसेना का नाइट ऑपरेशन, लड़ाकू विमानों का हुआ संचालन

इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं, तबतक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details