उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ निकाली रैली, कहा- 'रोजगार नहीं तो सरकार नहीं'

तीर्थनगरी में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार को जगाने के लिए पैदल यात्रा निकाली. 'रोजगार नहीं तो सरकार नहीं' नारे को लेकर ये चेतना यात्रा निकाली गई थी.

congress rally
कांग्रेसी.

By

Published : Jan 15, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 11:22 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार को जगाने के लिए पदयात्रा निकाली. 'रोजगार नहीं तो सरकार नहीं' नारे को लेकर ये पदयात्रा निकाली गई थी. नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के संबोधन के बाद शुरू हुई पदयात्रा त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ तक 3 किलोमीटर पर संपन्न हुई.

भाजपा सरकार के खिलाफ रैली.

चेतना यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि भाजपा सरकार सत्ता में आने से पहले किए गए वादों को भूल गई है. ऐसे में सरकार को जगाने के लिए यूथ कांग्रेस द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कॉलेजों में मोबाइल बैन: चौतरफ घिरे मंत्री की सफाई, छात्रों से राय के बाद होगा फैसला

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने बताया कि राज्य और केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लगातार जुमलेबाजी कर रही है. सत्ता में आने से पहले दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात करके अपने वादों से मुकरते हुए युवाओं को रोजगार देने की बजाए उनसे रोजगार छीन रही है. जिसके विरोध में लगातार कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी की यूथ टीम सड़कों पर उतरकर सरकार को जगाने का काम करेगी.

Last Updated : Jan 15, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details