देहरादून: देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड का हाल भी इससे जुदा नहीं है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 272 मामले सामने आए थे. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि यदि सरकार कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाएगी तो कोरोना से सही मामले सामने आएंगे. प्रीतम सिंह ने कहा कि अभीतक देश में करीब डेढ़ से पौने दो करोड़ ही टेस्टिंग हो पाए है. भारत की आबादी 135 करोड़ है, ऐसे में अगर 30 या 35 करोड़ लोगों की टेस्टिंग हो जाए तो सच्चाई खुद-ब-खुद सच्चाई सामने आ जाएगी.