उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मोदी चालीसा' पर कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मोदी धाम बनाना है भाजपा की रणनीति - पीएम मोदी की आरती का विमोचन

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पीएम मोदी की आरती का विमोचन किया. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देवभूमि में चारों धामों में भाजपा विधायक और सरकार मोदी धाम बनाना चाहती है.

dehradun news
बीजेपी पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

By

Published : May 25, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पीएम मोदी की आरती का विमोचन किया. इस पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने घर के मंदिर में पीएम मोदी की मूर्ति लगवाने की बात कही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भाजपा के मंत्री और विधायक ने चाटुकारिता की सभी पराकाष्ठा लांघ दी है. उन्होंने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि विधायक मंत्री बनना चाहते हैं और मंत्री मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.

बीजेपी पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह.

यह भी पढ़ें:प्रवासियों की वापसी से राज्य में फूटा 'कोरोना बम', सरकार बोली- हर चुनौती के लिये तैयार

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां पर चार धाम विद्यमान है. इस देवभूमि में चारों धामों में भाजपा विधायक और सरकार मोदी धाम बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और देश के लोग भाजपा के इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेंगे. देवभूमि में जिस तरीके से मंत्री और विधायक ने मोदी चालीसा का विमोचन किया है, उससे स्पष्ट है कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है.

बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बीती 22 तारीख को राजकीय इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी की आरती पत्रिका का विमोचन किया, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री और विधायक ने चाटुकारिता की सभी सीमाएं लांघ दी हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details