मसूरी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर किसी भी प्रकार की अंतर्कलह नहीं है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में देश में महंगाई चरम पर है. गैस सिलेंडर 400 से 800 रुपए तक पहुंच गया है, डीजल-पेट्रोल दोगुना दाम पर बिक रहे हैं. लेकिन भाजपा की सरकार को देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने को लेकर स्मृति ईरानी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेंट की थी. लेकिन आज वो वर्तमान प्रधानमंत्री को चूड़ियां क्यों नहीं भेंट कर रही हैं.