देहरादून: कांग्रेस में समय-समय पर नेताओं के बीच दो फाड़ की स्थिति सार्वजनिक मंचों पर निकल कर सामने आती रही है. पिछले ही दिनों चकराता विधायक प्रीतम सिंह और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर जमकर निशाना साधा था. साथ ही पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए थे. जिसके जवाब में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दोनों नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई और सख्त लफ्जों में नसीहत देते नजर आए.
उत्तराखंड कांग्रेस के भीतर गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने संगठन में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को लेकर तिलक राज बेहड़ और प्रीतम सिंह के सवाल खड़े करने पर जमकर निशाने पर लिया. करन माहरा ने कहा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उचित फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने तिलक राज बेहड़ का नाम पर लिए बगैर नाम निशाना साधा. उन्होंने कहा एक नेता जी ने गढ़वाल और कुमाऊं पर बयान दिया था, लेकिन जब मैं अखबार देख रहा था. तब वो अजय भट्ट की तारीफ कर रहे थे.
उन्होंने कहा अजय भट्ट नेता प्रतिपक्ष के अलावा पार्टी के अध्यक्ष भी रहे, तब दोनों पद कुमाऊं में थे. उस समय नेता जी ने कुछ नहीं कहा, लेकिन कांग्रेस में रहते हुए वो गढ़वाल कुमाऊं की बात कर रहे हैं. माहरा ने कहा कांग्रेस के लिए भाजपा विपक्षी दल है, लेकिन उनके नेताओं के लिए बेहड़ ने कभी बयान नहीं दिया. संगठन निरंतर मजबूती से आगे बढ़ रहा है, तब उन्हें परेशानी होने लगी है. ऐसे में उनके बयानों से कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है.
ये भी पढ़ें:'जिसे राजनीति का क.. ख.. ग.. नहीं आता वो बने हैं प्रभारी', प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर फिर साधा निशाना