मसूरी: शहर में कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने सप्ताहिक बंदी को लेकर विरोध किया है. उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है कि सरकार हफ्ते में एक ही दिन कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए काम कर रही है. सप्ताह के बंदी से मसूरी के पर्यटन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा नये साल और क्रिसमस के पर्व पर किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम ना आयोजित करने पर रोक लगा दी है. जिससे मसूरी के नए साल में आने वाले पर्यटकों द्वारा की गई बुकिंग कैंसिल होने लग गई है. उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए रोक को हटाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:गुड ई-गवर्नेस के लिए उधम सिंह नगर प्राधिकरण सम्मानित, मिला गोल्ड