उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022: त्रिवेंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही कांग्रेस

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस हर तरकीब अपना रही है. अब कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरने के लिए आरोप पत्र तैयार कर रही है.

Upcoming Assembly Elections 2022
Upcoming Assembly Elections 2022

By

Published : Feb 15, 2021, 8:27 PM IST

देहरादून: कांग्रेस पार्टी विभिन्न मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरने के लिए आरोप पत्र तैयार कर रही है. इसके लिए कांग्रेस ने चार्जशीट कमेटी का गठन किया है, जिसकी पहली बैठक बीते गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आहूत की गई थी. दूसरी बैठक कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात की अध्यक्षता में आगामी 18 तारीख को आयोजित होने जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य के तमाम विषयों पर सरकार बीते 4 सालों में फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार जैसे तमाम विषयों को लेकर भाजपा ने 2017 में अपना मेनिफेस्टो जारी किया था. लेकिन सरकार जनता से किए गए उन वादों पर खरी नहीं उतरी है.

उन्होंने कहा कि सरकार के 4 साल के फेल्योर को तथ्यों के आधार पर जनता की अदालत में ले जाने के लिए चार्जशीट तैयार की जा रही है. सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के तमाम संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्षों को पत्र लिखा है, जिसमें यह आग्रह किया गया है कि वे अपने जिलों के तमाम वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध कर 2017 में भाजपा नेताओं ने जनता से जो वादे किए थे उनको आईडेंटिफाई करें. ताकि चार्जशीट कमेटी राज्य के उन तमाम विषयों को व्यापक रूप दे सके.

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सरकार को घेरा

इसके साथ ही सूर्यकांत धस्माना ने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा सरकार को जनता को लूटने वाली सरकार करार दिया है. धस्माना ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, 2022 में पछताएगा जब प्राण जाएंगे छूट. कुछ ऐसा ही हाल भाजपा का भविष्य में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गैस, पेट्रोल, डीजल, अनाज और सब्जियों जैसी सभी चीजों पर लूट मचा रखी है.

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान पर सवाल

धस्माना ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों से साढ़े चार लाख करोड़ रुपये प्रतिवर्ष जनता से लूटने में लगी हुई है. दूसरी तरफ मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों के घरों में जाकर चंदा मांगकर उन्हें लूट रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद को मंदिर निर्माण नहीं करना है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को बोला है. ऐसे में भाजपा लोगों के घरों में जाकर किस बात पर चंदा मांग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details