देहरादून: कांग्रेस पार्टी विभिन्न मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरने के लिए आरोप पत्र तैयार कर रही है. इसके लिए कांग्रेस ने चार्जशीट कमेटी का गठन किया है, जिसकी पहली बैठक बीते गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आहूत की गई थी. दूसरी बैठक कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात की अध्यक्षता में आगामी 18 तारीख को आयोजित होने जा रही है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य के तमाम विषयों पर सरकार बीते 4 सालों में फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार जैसे तमाम विषयों को लेकर भाजपा ने 2017 में अपना मेनिफेस्टो जारी किया था. लेकिन सरकार जनता से किए गए उन वादों पर खरी नहीं उतरी है.
उन्होंने कहा कि सरकार के 4 साल के फेल्योर को तथ्यों के आधार पर जनता की अदालत में ले जाने के लिए चार्जशीट तैयार की जा रही है. सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के तमाम संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्षों को पत्र लिखा है, जिसमें यह आग्रह किया गया है कि वे अपने जिलों के तमाम वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध कर 2017 में भाजपा नेताओं ने जनता से जो वादे किए थे उनको आईडेंटिफाई करें. ताकि चार्जशीट कमेटी राज्य के उन तमाम विषयों को व्यापक रूप दे सके.