देहरादूनः ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा की कोरोना से निधन हो गया है. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने एक हफ्ते तक के लिए अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ऋषिकेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा कोरोना संक्रमित थे. उनका आज एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान निधन हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि दिवंगत शिव मोहन मिश्रा और उनका परिवार कई पीढ़ियों से कांग्रेस के लिए समर्पित था. दिवंगत मोहन मिश्रा के स्वर्गीय पिता कमल नारायण मिश्रा पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे थे.