उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने स्वाति ध्यानी को दी श्रद्धांजलि, हरदा ने इस तरह सरकार पर साधा निशाना - उत्तराखंड सदन के बाहर राज्य आंदोलनकारी

देहरादून के विभिन्न अस्पतालों के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाज के अभाव में मृत स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि दी है.

Uttarakhand Congress
उत्तराखंड कांग्रेस

By

Published : Jul 11, 2020, 8:30 PM IST

देहरादून: पौड़ी के रेगड़ी खाल में इलाज के अभाव में मृत 23 साल की स्वाति ध्यानी को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी अस्पताल के बाहर दीप जलाते हुए 2 मिनट का मौन रखा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य के बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर चिंता व्यक्त की.

हरीश रावत ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बदहाल हैं. इसके साथ ही 108 सेवाएं भी ठप हो गई हैं, जिसकी वजह से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस ने स्वाति ध्यानी को दी श्रद्धांजलि.

इस दौरान हरीश रावत ने स्वास्थ्य सचिव से राज्य की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का आग्रह किया. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय के पास स्वाति को श्रद्धांजलि दी. प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व

वहीं, दिल्ली में उत्तराखंड सदन के बाहर राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि दी गई. धीरेंद्र प्रताप ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर निशाना साधते हुए प्रदेश सरकार से तत्काल एक पूर्णकालिक स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details