उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि, सरदार पटेल के कार्यों को भी सराहा - सरकार वल्लभ भाई पटेल

एक ओर जहां आज पूरे देश ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई तो वहीं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पटेल जी का इस देश की आजादी में और देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है.

देहरादून

By

Published : Oct 31, 2019, 10:28 PM IST

देहरादून:लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान दोनों के योगदानों को भी याद किया गया.

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. पटेल जी का इस देश की आजादी में और देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है. पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अनेकों महत्वपूर्ण काम किए हैं, आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

वहीं प्रीतम सिंह ने कहा ने कहा कि इंदिरा गांधी की आज 35वीं पुण्यतिथि है. उनकी शहादत पर सभी लोग उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. इंदिरा गांधी ने देश निर्माण के लिए योगदान दिया है. उन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, इसलिए आज समूचा देश उन्हें याद कर रहा है.

पढे़ं- इंदिरा गांधी का उत्तराखंड से था गहरा लगाव, इस वजह से अक्सर आती थीं देहरादून

प्रीतम सिंह ने कहा कि बांग्लादेश के निर्माण के समय अमेरिका की धमकी के बावजूद इंदिरा गांधी ने जो किया, उस पर सभी कांग्रेसियों को आज गर्व है. हम उस राजनीतिक दल के लोग हैं, जिन्होंने इस देश की सरजमी को अपने लहू से सींचने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details