उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bageshwar By-Election: तैयारियों में जुटी कांग्रेस, अपने चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर प्रदीप टम्टा ने दिया जवाब - उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी की शुरू

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू करते हुए जिला प्रभारी और ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरेगी. तो वहीं, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 7:56 PM IST

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां की शुरू

देहरादून: कैबिनेट मंत्री चंद्र रामदास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए विधानसभा प्रभारी, ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. तो वहीं, बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा का बड़ा बयान सामने आया है.

पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने उपचुनाव में भाजपा की तैयारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी है और चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग भी करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव को जीतने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाएगी, लेकिन भाजपा सरकार ने धरातल पर क्या काम किए इसका जवाब उन्हें जनता को देना पड़ेगा.

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भाजपा किसी भी तरह से सत्ता पर रहना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी बागेश्वर उपचुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बूथ स्तर पर पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं. चुनाव को लेकर जल्द ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में एक बैठक होने जा रही है. वहीं, बागेश्वर विधानसभा से उप चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि वह किसी भी विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं, अगर संगठन उनको चुनाव लड़ाने की पैरवी करेगा तो वह अल्मोड़ा लोकसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जिसकी वह तैयारी कर रहे हैं.

इस बयान से साफ है कि बागेश्वर उपचुनाव मैदान में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में रणजीत दास के लिए चुनावी रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में रणजीत दास ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और इसी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था. हालांकि पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने यह भी कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि बागेश्वर क्षेत्र लंबे समय से विकास की बाट देख रहा है, इसलिए उपचुनाव चुनाव में कांग्रेस अस्पताल और सड़कों का मुद्दा उठाने जा रही है.
ये भी पढ़ें:सरकार किसी की भी हो हरिशंकर बनते थे मंत्री, पहली बार जेल से जीता था चुनाव

बता दें कि कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद बागेश्वर विधानसभा सीट पर आने वाले समय में उपचुनाव होगा. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस युद्ध स्तर पर रणनीति अख्तियार कर रही हैं. हालांकि अभी चुनाव आयोग से इसकी कोई अधिसूचना नहीं आई है ,लेकिन दोनों पार्टियों का कहना है कि जैसे ही अधिसूचना जारी होगी. उसके बाद प्रत्याशियों के नाम ऐलान कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:सिद्धरमैया ने 2019 लोकसभा चुनाव के बाद कुमारस्वामी सरकार गिराने का आश्वासन दिया था: सुधाकर

Last Updated : Jun 15, 2023, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details