देहरादून: कैबिनेट मंत्री चंद्र रामदास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए विधानसभा प्रभारी, ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. तो वहीं, बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा का बड़ा बयान सामने आया है.
पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने उपचुनाव में भाजपा की तैयारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी है और चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग भी करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव को जीतने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाएगी, लेकिन भाजपा सरकार ने धरातल पर क्या काम किए इसका जवाब उन्हें जनता को देना पड़ेगा.
मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भाजपा किसी भी तरह से सत्ता पर रहना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी बागेश्वर उपचुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बूथ स्तर पर पूरी मजबूती के साथ काम कर रहे हैं. चुनाव को लेकर जल्द ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में एक बैठक होने जा रही है. वहीं, बागेश्वर विधानसभा से उप चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि वह किसी भी विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं, अगर संगठन उनको चुनाव लड़ाने की पैरवी करेगा तो वह अल्मोड़ा लोकसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जिसकी वह तैयारी कर रहे हैं.