उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला को लेकर कांग्रेस का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला, कहा- बड़बोलेपन ने किया बेड़ा गर्क

5 नवंबर को देहरादून में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मानव श्रृंखला के मकसद की कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रशंसा की है. लेकिन ये भी कहने से नहीं चूके कि अपने बड़बोलेपन की वजह से सरकार ने कार्यक्रम का बेड़ा गर्क कर दिया.

मानव श्रृंखला को लेकर कांग्रेस का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला

By

Published : Nov 6, 2019, 5:38 PM IST

देहरादून:कांग्रेस पार्टी ने 5 नवंबर को देहरादून में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ निकाली गई मानव श्रृंखला के मकसद की प्रशंसा की. लेकिन इस कार्यक्रम में बिना पूर्व तैयारी के बाद शहर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों भी लिया. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि बिना तैयारियों के हुए इस कार्यक्रम के चलते आमजन मानस को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. इस आयोजन को किसी छुट्टी या रविवार के दिन किया जाता तो बेहतर होता.


सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मानव श्रृंखला होने के कारण शहर में अव्यवस्थाएं भी अपने चरम पर थीं. छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षाओं में समय से नही पहुंच पाए. निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी अपने कार्यालयों में समय से नही पहुंचे. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा गंभीर बात नहीं हो सकती कि जगह-जगह एंबुलेंस को भी रोका गया.

मानव श्रृंखला को लेकर कांग्रेस का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला

पढ़ेंः उत्तराखंड में नहीं पड़ेगा तूफान 'महा' का असर, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आयोजकों को शहरवासियों की संवेदनाओं को ध्यान में रखकर कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए था. धस्माना यही नहीं रुके, कहा कि जिस बड़बोलेपन के दम पर शहर के मेयर सुनील गामा ने पचास किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला और एक लाख लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही थी, वह धरातल में सच साबित नहीं हुई. सरकार को अपनी फजीहत छिपाने के लिए स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को शामिल करना पड़ा.

पढ़ेंः मानव श्रृंखलाः बच्चों को घंटों धूप में खड़ा रखने पर बाल आयोग सख्त, CM को लिखा पत्र

कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आगे कहा की मानव श्रृंखला का कार्यक्रम सही था, लेकिन थोड़ा सभी से विचार विमर्श करते तो ज्यादा समझदारी होती. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम छुट्टी के दिन या रविवार को भी किया जा सकता था, ताकि रोज-मर्रा के कामगार लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details