देहरादून:कांग्रेस पार्टी ने 5 नवंबर को देहरादून में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ निकाली गई मानव श्रृंखला के मकसद की प्रशंसा की. लेकिन इस कार्यक्रम में बिना पूर्व तैयारी के बाद शहर में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों भी लिया. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि बिना तैयारियों के हुए इस कार्यक्रम के चलते आमजन मानस को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. इस आयोजन को किसी छुट्टी या रविवार के दिन किया जाता तो बेहतर होता.
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मानव श्रृंखला होने के कारण शहर में अव्यवस्थाएं भी अपने चरम पर थीं. छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षाओं में समय से नही पहुंच पाए. निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी अपने कार्यालयों में समय से नही पहुंचे. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा गंभीर बात नहीं हो सकती कि जगह-जगह एंबुलेंस को भी रोका गया.
पढ़ेंः उत्तराखंड में नहीं पड़ेगा तूफान 'महा' का असर, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार