उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का हल्ला बोल, बांट रही पर्चे - Congress distributed pamphlet on increased prices of petrol and diesel

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने हर सोमवार को पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसी को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया.

congress-protests-over-the-increase-in-prices-of-petrol-and-diesel
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

By

Published : Jul 6, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 4:46 PM IST

देहरादून: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल भरवाने आए उपभोक्ताओं को भाजपा के कार्यकाल में बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमतों से रूबरू करवाते हुए पर्चे बांटे.

सोमवार को डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह यूनिवर्सल पेट्रोल पंप पहुंचे. उसके बाद उन्होंने प्रदेश मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर चल रहे लोगों को पर्चे वितरित किये. साथ ही जनता को बताया कि भाजपा किस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि कर जनता को लूट रही है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

पढ़ें-थराली: देवाल और आसपास के गांवों में पेयजल किल्लत, लोग परेशान

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कांग्रेस कई दिनों से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों को कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण महंगाई चरम पर है. एक ओर मध्यम और गरीब वर्ग कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाकर आम जनमानस पर दोहरा प्रहार कर रही है. प्रीतम सिंह ने कहा कि इसके विरोध में कांग्रेस लगातार जनता के बीच जाकर भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करने का काम कर रही है.

पढ़ें-मसूरी: किमाड़ी मार्ग में पैराफिट न होने से जान जोखिम में, हादसे कर रहे तस्दीक

वहीं, प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही कोरोना महामारी से त्रस्त है. उसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं. जिसने जनता की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी, दुकानदार टैक्सी, टेंपो, बस चालकों और फड़ ठेली लगाने वालों का काम चौपट हो गया है. इस दौर में उनके सामने दोहरा संकट खड़ा हो गया है. मगर भाजपा सरकार उन्हें राहत देने की बजाय महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है.

पढ़ें-इस मंदिर के शिवलिंग में प्रकृति करती है बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक

दरअसल, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने हर सोमवार को पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसी को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जो उपभोक्ता पेट्रोल-डीजल भरवाने आये उन्हें भाजपा कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से अवगत कराते हुए पर्चे वितरित किए गये.

Last Updated : Jul 6, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details