देहरादून: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल भरवाने आए उपभोक्ताओं को भाजपा के कार्यकाल में बढ़े पेट्रोल-डीजल की कीमतों से रूबरू करवाते हुए पर्चे बांटे.
सोमवार को डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह यूनिवर्सल पेट्रोल पंप पहुंचे. उसके बाद उन्होंने प्रदेश मुख्यालय तक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर चल रहे लोगों को पर्चे वितरित किये. साथ ही जनता को बताया कि भाजपा किस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि कर जनता को लूट रही है.
पढ़ें-थराली: देवाल और आसपास के गांवों में पेयजल किल्लत, लोग परेशान
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कांग्रेस कई दिनों से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों को कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण महंगाई चरम पर है. एक ओर मध्यम और गरीब वर्ग कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाकर आम जनमानस पर दोहरा प्रहार कर रही है. प्रीतम सिंह ने कहा कि इसके विरोध में कांग्रेस लगातार जनता के बीच जाकर भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करने का काम कर रही है.