उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - देहरादून न्यूज

लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से आम जनता परेशान है. जिसे लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Jun 25, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 6:06 PM IST

देहरादूनः लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से आम जनता परेशान है. जिसे लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि पहले से ही लॉकडाउन की मार झेल रहे लोगों में बढ़ती महंगाई से हाहाकार मचा है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने चीन सीमा विवाद पर भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया.

केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज महंगाई रोकने में केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि देश के सामने इस वक्त बड़ी चुनौती ये है कि हमारी सीमाओं पर जिस तरीके से दुश्मन राष्ट्र अतिक्रमण कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार सोई हुई है. चीन ने हमारी सीमाओं में प्रवेश किया, पर प्रधानमंत्री मोदी ये बयान देते हैं कि चीन ने एलएसी में कहीं भी घुसपैठ नहीं की है.

मानव श्रृंखला बनाकर कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रीतम सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने इस बात को बार-बार कहा कि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखा जाए, लेकिन उसमें केंद्र सरकार नाकाम साबित हुई है. कोरोना महामारी को लेकर जब राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि देश में कोरोना ने दस्तक दे दी है, तब भी सत्ता में बैठे भाजपा के लोगों ने राहुल गांधी का उपहास उड़ाया.

पढ़ेंः कर्मचारियों के वेतन कटौती का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सरकार से मांगा जवाब

प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार न तो देश की सीमाओं की सुरक्षा कर पा रही है और न ही कोरोना महामारी को लेकर गंभीर है. केंद्र सरकार ने इस महामारी में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर गरीब जनता पर प्रहार किया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सरकार के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर ये संदेश दिया कि कोरोना संकट में सरकार ने आम आदमी को मारने का काम तो किया ही, साथ ही डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जन मानस को दोहरी मार मारी है.

उन्होंने 2014 से पूर्व कांग्रेस कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले इसी भाजपा ने पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर जो वक्तव्य दिए थे. आज क्या उन भाजपा नेताओं की संवेदनाएं मर चुकी हैं? जो देश के वर्तमान हालातों पर चुप बैठे हुए हैं. मानव श्रृंखला के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने सरकार को आगाह किया कि अगर सरकार ने इसी तरह से जनविरोधी निर्णय अपनाए तो कांग्रेस को आगामी समय में सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 25, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details