उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टिंग मामले को लेकर CBI के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस, हरदा के बारे में जानेंगे लोगों की राय

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया तो हरदा समर्थकों ने सीबीआई पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोलने की तैयारी कर दी है. इसके साथ ही कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर हरदा के बारे में राय जानने की कोशिश करेंगे.

By

Published : Oct 30, 2019, 1:17 PM IST

CBI के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस.

देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित स्टिंग मामले में सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस जन जागरण कार्यक्रम चलाएगी. पूर्व सीएम हरीश रावत समर्थित नेता जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जनजागरण चलाने के लिए तैयार करेंगे. इस कार्यक्रम को चलाने का उद्देश्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत के पक्ष में लोगों की राय जानना है.

CBI के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस.

सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज किया तो हरदा समर्थक नेताओं ने सीबीआई के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. इस कड़ी में स्टिंग से जुड़े मामले को कार्यकर्ताओं के सामने रखा जाएगा. साथ ही उन्हें जनता के बीच कैसे सीबीआई की एकतरफा कार्रवाई को बयां करना है इसकी जानकारी दी जाएगी.

खास बात ये है कि इस जन जागरण कार्यक्रम को जिला स्तर पर चलाया जाएगा. सभी जिलों के लिए कार्यक्रम तय किए जाएंगे. बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कांग्रेस संगठन पर स्टिंग मामले को लेकर चुप्पी साधने का तंज कसा था. ऐसे में अब हरदा समर्थित नेताओं ने अपने दम पर इस मामले को आम जनता तक ले जाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें:निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, नैनीताल की वादियों का उठाएंगी लुत्फ

कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि हरिद्वार से शुरू होने वाले इस जन जागरण कार्यक्रम को हर जिले में चलाया जाएगा. इसमें कार्यकर्ताओं को समझाया जाएगा कि कैसे वो जनता के बीच जाकर सीबीआई की एकतरफा कार्रवाई के बारे में बताएं. कार्यक्रम का सीधा मकसद हरीश रावत को स्टिंग मामले में जन सहयोग दिलवाना है. जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर को स्टिंग मामले पर हाईकोर्ट में तारीख लगी है. ऐसे में इससे पहले हरीश रावत समर्थित कार्यकर्ता प्रदेशभर में माहौल बनाकर हरीश रावत के पक्ष में लोगों की राय लाने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details