देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव(uttarakhand assembly elections) नजदीक हैं.चुनाव कोदेखते हुए 19 रायपुर विधानसभा (Raipur Assembly) की प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee)ने मित्तल वेडिंग प्वाइंट (Mittal wedding point) में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन का आयोजन रायपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रभुलाल बहुगुणा द्वारा कांग्रेस पार्टी की पहल 'मेरा बूथ, मेरा गौरव' के तहत किया गया.
कार्यक्रम के दौरान बूथ समिति के प्रभारी ने रायपुर विधानसभा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया. सम्मेलन के दौरान मौजूद बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ प्रशिक्षण प्रबंधन प्रभारी ज्योत सिंह बिष्ट (Booth Training Management Incharge Jyot Singh Bisht)ने 'मेरा बूथ, मेरा गौरव' अभियान के तहत कांग्रेस के 60 साल बनाम बीजेपी के सात साल पर प्रकाश डाला.
सम्मेलन में चर्चा की गई कि भाजपा के समर्थक कैसे दावा करते हैं कि भारत को 2014 में आजादी मिली थी और यह दावा उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एक अपमान है, जिन्होंने 1947 की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी थी. कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर विकास में योगदान दिया है और दुर्भाग्य से भाजपा देश को अडानी और अंबानी को बेच रही है.