देहरादूनः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राजधानी में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की. इस दौरान कांग्रेसियों ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को शहीदों के सम्मान में शपथ ग्रहण कराई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत पार्टी के कई नेताओं ने शपथ ली.
कांग्रेस ने किया सैनिक परिवारों से आजीवन सहयोग का वादा, शहीदों के सम्मान में करवाई शपथ ग्रहण
कांग्रेस ने किया सैनिक परिवारों से आजीवन सहयोग का वादा. शहीदों के सम्मान में करवाई शपथ ग्रहण. कहा- जवानों को हर परिस्थिति में सहयोग किया जाएगा.
देहरादून में कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह
प्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी संदीप चमोली ने शपथ पत्र की जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा हमले में 40 जवानों ने अपनी शहादत दी है. उनके सम्मान के लिए शपथ पत्र भरवाए जा रहे हैं. इस शपथ पत्र में अपने आस पास रहने वाले सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके परिवारों को आजीवन सम्मान करने का संकल्प लिया गया है. साथ ही कहा कि जवानों कोहर परिस्थिति में सहयोग किया जाएगा.
शपथ पत्र के मुख्य बिंदुः-
- सरहद पर शहीद सैनिकों के परिवारों को हर आजीवन संभव मदद.
- शहीद सैनिकों और उनके परिवारों को हक दिलाने के लिए समर्पित.
- देश में सैनिक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मिलने पर नीति के अनुरूप सम्मान.
- आस-पास और समाज में रह रहे सैनिक परिवारों को मदद के लिए तत्पर.