देहरादून: देशभर में जिस तरह के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए कांग्रेस ने नीट और जेईई की परीक्षा कराने का विरोध किया है. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस ने राजधानी देहरादून में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव यात्रा निकाली.
देहरादून यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि कोरोना रोज देश में रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लोग डरे हुए हैं, लेकिन सरकार नीट और जेईई की परीक्षा आयोजित कराने पर तुली हुई है. अगर सरकार यह परीक्षा आयोजित कराती है तो बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. इससे छात्रों की जान को खतरा हो सकता है. अगर, सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगे, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार को होगी.