उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी का कांग्रेस ने किया विरोध - देहरादून में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने देहरादून में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Congress protest in dehradun
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Feb 19, 2021, 7:23 PM IST

देहरादून: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को राजधानी में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन.

पढ़ें-कल्चरल डिपार्टमेंट के म्यूजियम में संरक्षित की गई "केदारखंड" की झांकी

लालचंद शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों और छोटे व्यवसायियों के रोजगार ठप हो गए हैं. उनके सामने रोजी-रोटी की संकट खड़ा हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से निजी संस्थानों में काम करने वाले करोड़ों लोग बेरोजागर हो गए हैं. ऐसे में सरकार उन्हें राहत देने के बचाए उन पर महंगाई का चाबुक चला रही है.

लालचंद शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ फल-सब्जी और दालों के दाम भी दोगुने हो गए हैं. केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को काबू करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details