उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में हेली सेवा का कांग्रेस ने किया विरोध, जॉर्ज एवरेस्ट में हेलीकॉप्टर को रोका

27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर जॉर्ज एवरेस्ट पर हेली सेवा का ट्रायल किया गया था. जिसका विरोध होना अब शुरू हो चुका है. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीयों ने हेली सेवा से होने वाले पर्यावरण और वन्य जीवों को होने वाले नुकसान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Mussoorie virodh
मसूरी में हेली सेवा का कांग्रेस ने किया विरोध

By

Published : Oct 1, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 9:56 PM IST

मसूरी:विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) के मौके पर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (Uttarakhand Tourism Development Council) ने ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट पर राजास एयरस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड (Rajas Airsports and Adventure Pvt Ltd) के सहयोग से हेली सेवा का ट्रायल किया था. जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर (Mussoorie Mahila Congress President Jasveer Kaur) के नेतृत्व में कार्यकर्ता जॉर्ज एवरेस्ट के हेलीपैड पर पहुंचे और हेली सेवा को रोक दिया.

जसवीर कौर ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पर्यावरण, वन्यजीव, इको सेंसेटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को बचाने के नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा सरकार पर पर्यावरण और वन्य जीव के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

मसूरी में हेली सेवा का कांग्रेस ने किया विरोध

कांग्रेस ने कहा एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर्यावरण और वन्यजीव को बचाना के लिये विभिन्न योजना चला रहे हैं. हाल में पीएम मोदी ने विदेश से 8 चीते भारत मंगाए, ताकि पूर्व की तरह चीते की जनसंख्या देश में बढ़ाई जाए. वहीं, दूसरी धामी सरकार पैसों के लिए पर्यावरण से खेलने का काम कर रही है. भाजपा सरकार मसूरी के इको सेंसेटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में वन्यजीवों को समाप्त करने का काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:CM धामी से मिले फेमस बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर, नई फिल्म नीति पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा हेली सेवा से जंगल में वन्यजीव प्रभावित हो रहे हैं. पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. हेलीकाप्टर के उड़ने से जंगली जानवरों को खासी परेशानी हो रही है. वहीं, आसपास रहने वाले लोग भी खासे परेशान हैं. हेलीपैड बनाने के लिए जॉर्ज एवरेस्ट में रहने वाले लोगों के आम रास्ते को भी बंद कर दिया गया है और रास्तों के बीच हेलीपैड बना दिया है. जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

भाजपा सरकार जॉर्ज एवरेस्ट का व्यवसायीकरण करने का काम कर रही है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पर्यावरण और जंगली जानवरों की सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य है. अगर सरकार द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट पर हेली सेवा को बंद नहीं किया गया तो वह इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे और कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेगी.

Last Updated : Oct 1, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details