उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की अधिसूचना का कांग्रेस ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन - हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत का विरोध

आज कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुलाकात की गई. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आरक्षण को लेकर शिकायत दर्ज की.

three-tier panchayat elections in Haridwar
three-tier panchayat elections in Haridwar

By

Published : Feb 21, 2022, 2:10 PM IST

देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में आज कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की. उन्होंने हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आरक्षण को लेकर शिकायत दर्ज की. इस संबंध में उन्होंने संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रताप शाह को एक ज्ञापन सौंपा.

मीडिया से मुखातिब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जानकारी मिली है कि जिलाधिकारी ने आरक्षण को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ाई है. जबकि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसको लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार से प्रभावित होकर जिलाधिकारी इस मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ा रहे हैं. गणेश गोदियाल का कहना है कि किसी भी अधिकारी को इन चीजों में नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौखिक रूप से आयोग ने कहा है कि यह कार्रवाई अभी आगे नहीं बढ़ेगी, जब तक भारत निर्वाचन आयोग इस को मंजूरी नहीं दे देता है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद इस मामले में निर्णय लेना उचित होगा.

आरक्षण का कांग्रेस ने किया विरोध

पढ़ें:रामनगर में आस्थान बिल्डर की वादाखिलाफी से लोग नाराज, कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे

गणेश गोदियाल ने इस संबंध में कहा कि जब तक प्रदेश में चुनाव गतिमान हैं और नई सरकार का गठन नहीं हो जाता है, ऐसे में नीतिगत निर्णय लेना सही नहीं है. इस संबंध में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप साहू ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आकर इसकी शिकायत की है. उस पर हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही परामर्श किया गया था और उनको बीते दिन ही परामर्श दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जब तक भारत निर्वाचन आयोग से कोई परामर्श प्राप्त नहीं होता है तब तक इसे स्थगित रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details