मसूरी: शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा का विरोध (Protest against heli service at George Everest) किया और हेलीकॉप्टर के आगे खड़े होकर धरना-प्रदर्शन किया था. जिसको लेकर पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान (Tourism Officer Jaspal Singh Chauhan) की शिकायत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case filed against Congress workers) किया गया. जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. कांग्रेस का कहना है कि इस मुकदमे के खिलाफ वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.
बता दें कि शनिवार को मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर (Mussoorie Mahila Congress President Jasbir Kaur) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा के खिलाफ विरोध (Protest against heli service at George Everest) प्रदर्शन किया था. मामले में मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने पर्यटन अधिकारी की शिकायत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 और 332 में मुकदमा दर्ज किया. जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है.
कांग्रेसी मुकदमे के खिलाफ खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा जसबीर कौर ने कहा कि पर्यटन अधिकारी ने पुलिस को गुमराह कर उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं. जिसका वह विरोध करती हैं. पर्यटन विभाग सारे नियमों को ताक पर रखकर वाइल्डलाइफ सेंचुरी और इको सेंसेटिव जोन में हेली सेवा (Heli service in eco sensitive zone) को संचालित कर रहा है. जबकि हेली सेवा संचालन को लेकर संबंधित विभागों से एनओसी तक नहीं ली गई है. जिसका वह विरोध करती हैं.
ये भी पढ़ें:गांधी जयंती पर हल्द्वानी नगर निगम का कूड़ा वाहन ढोते दिखे बच्चे, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के आसपास हेली सेवा शुरू होने से जंगली जानवर और स्थानीय लोग परेशान हैं. हेली सेवा शुरू होने से यहां पर्यावरण और वन्यजीव को भारी नुकसान हो रहा है. भाजपा की कथनी करनी में अंतर है. ऐसे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मसूरी हेली सेवा में अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सेदारी है. जिसकी वजह से पर्यटन विभाग सभी नियमों को ताक पर रखकर हेली सेवा को संचालित कर रहा है, लेकिन कांग्रेस इसका लगातार विरोध करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने वाइल्डलाइफ सेंचुरी (Wildlife Century) और इको सेंसेटिव जोन में किसी प्रकार की ध्वनि प्रदूषण नहीं करने को लेकर निर्देश दिए हैं. पर्यटन विभाग उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहा है. इसको लेकर हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और किसी भी हाल में अनाधिकृत रूप से चल रही हेली सेवा को चलने नहीं देंगे.