उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचेंगे पर्यवेक्षक पीएल पुनिया, क्या कांग्रेस नेताओं के बीच मिटेंगी दूरियां?

उत्तराखंड कांग्रेस में अंतर्कलह की स्थिति का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय आलाकमान कल पर्यवेक्षक पीएल पुनिया को देहरादून भेज रही है. ताकि पार्टी के अंदर मचे घमासान को शांत किया जा सके. वहीं, करन माहरा ने बताया कल पर्यवेक्षक पीएल पुनिया देहरादून पहुंचेंगे. इस दौरान वो स्टेट की लीडरशिप और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

Etv Bharat
पर्यवेक्षक पीएल पुनिया पहुंचेंगे देहरादून

By

Published : Apr 14, 2023, 10:28 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 5:20 PM IST

पर्यवेक्षक पीएल पुनिया पहुंचेंगे देहरादून

देहरादून:पिछले दिनों उत्तराखंड कांग्रेस दो दिग्गज नेता प्रीतम सिंह और तिलक राज बेहड़ ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद से पार्टी में दो फाड़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह की स्थिति से निपटने के लिए अब दिल्ली से कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया कल देहरादून पहुंच रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश कांग्रेस में ऑल इज वेल हो जाएगा.

उत्तराखंड कांग्रेस में चल रही बयानबाजी अब आलाकमान के पास पहुंच गई है. ऐसे में अब हाईकमान इस पूरे मामले को लेकर पर्यवेक्षक को देहरादून भेज रही है. प्रदेश कांग्रेस में मचे घमासान को शांत करने के लिए कल पर्यवेक्षक पीएल पुनिया उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कल वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी बैठक होनी है. उन्होंने कहा शनिवार को केंद्र से ऑब्जर्वर स्टेट के नेताओं से मिलने आ रहे हैं. वह यहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्टेट की लीडरशिप के साथ वार्ता करेंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस प्रदेश में मजबूत हो और बेहतर ढंग से प्रदर्शन कर सके. इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेर सके. इसी संदर्भ में केंद्र से आब्जर्वर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पर्यवेक्षक बैठक करने के बाद अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौपेंगे.
ये भी पढ़ें:बीजेपी के अनुशासन की कार्यालय के बाहर निकली हवा!, पूर्व दर्जा मंत्री और कार्यकर्ता आपस में भिड़े

खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम नेता पर्यवेक्षक के साथ बैठक में भाग लेने जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेसी विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ भी उनकी बैठक होनी है. ऐसे में अब कांग्रेसी नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी थमने की उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated : Apr 15, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details