उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ABVP अधिवेशन में कुलपतियों की मौजूदगी पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- शिक्षा पर हो रही राजनीति - एबीवीपी अधिवेशन में कुलपति शामिल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में तकनीकी विश्वविद्यालय और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने भाग लिया. जिसे लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्यपाल से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है.

dehradun news
एबीवीपी अधिवेशन

By

Published : Feb 9, 2020, 10:51 PM IST

देहरादूनःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अधिवेशन में दो कुलपतियों की मौजूदगी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर शिक्षा पर राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही कुलपतियों की भागीदारी को सेवा नियमावली के खिलाफ बताया है.

दरअसल, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 20वां प्रांतीय अधिवेशन शुरू हो गया है. जिसमें तकनीकी विश्वविद्यालय और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने भाग लिया. जिसे लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्यपाल से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःमनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि उद्घाटन सत्र में दो सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की मौजूदगी दुर्भाग्यपूर्ण है. कुलपति सत्ताधारी दल के अधिवेशन में ना केवल मौजूद रहे, बल्कि सक्रिय रूप से अधिवेशन में उन्होंने भागीदारी भी निभाई. किसी राजनीतिक पार्टी के छात्र संगठन के मंच पर जाकर कार्यक्रम में हिस्सेदारी करना और संबोधित करना सेवा नियमावली के खिलाफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details