देहरादून: राज्य सरकार ने प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अगले सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी मीडियम में कराने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा राज्य सरकार को 21वीं सदी के हिसाब से फैसले लेने होंगे. उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा अगर हमें दुनिया की दौड़ में शामिल होना है तो हमें अंग्रेजी को भी पकड़ कर चलना होगा. उन्होंने कहा इस प्रकार के फैसलों से हम सस्ती लोकप्रियता हासिल करें, ऐसा नहीं होना चाहिए.
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा हिंदी भाषा का ज्ञान सभी को होना चाहिए, लेकिन जहां तक बात स्वास्थ्य की है, तो हिंदुस्तान स्वास्थ्य के मामले में अग्रणी देशों में शामिल है. हमारे देश में लगातार स्वास्थ सुविधाएं बढ़ रही हैं. यह सोचने वाली बात है कि स्वास्थ्य से जुड़ी सभी किताबें अंग्रेजी माध्यम में लिखी जाती हैं, इसलिए हमें दुनिया की दौड़ में शामिल होना है तो हमें अंग्रेजी को भी अपनाना पड़ेगा. एक तरफ सरकार सभी प्राइमरी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम कर रही है, लेकिन मेडिकल एजुकेशन हिंदी माध्यम से पढ़ाने की बात कर रही है. उन्होंने इसे भाजपा का दोहरा चरित्र बताया.
पढे़ं-उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में भी हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, चार सदस्यीय समिति का गठन