उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केदारनाथ में टेका मत्था - reached Kedarnath Congress National Spokesperson Randeep Surjewala

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के दर्शन किए.

congress-national-spokesperson-randeep-surjewala-reached-kedarnath
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किये बाबा केदार के दर्शन

By

Published : Oct 17, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला केदारनाथ पहुंचे. आज उन्होंने यहां बाबा केदार के दर्शन किये. रणदीप सुरजेवाला ने द्वीट कर अपने केदारनाथ दौरे के बारे में जानकारी दी.

सुरजेवाला ने द्वीट कर लिखा 'आज बाबा केदारनाथ जी’ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बाबा के आशीर्वाद और मंदिर प्रांगण के पवित्र अहसास से मन और आत्मा दोनों अभिभूत हैं'. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला इससे पहले साल 2020 में अपनी मां के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचे थे. तब रणदीप सिंह सुरजेवाला ने फेसबुक (Facebook) पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर भी की थी. अब कोरोना की बंदिशों में मिली छूट के बाद वे एक बार फिर से केदारनाथ पहुंचे हैं.

पढ़ें-पुंछ में आतंकियों से लोहा लेते उत्तराखंड के दो और सपूतों ने दी शहादत, एक हफ्ते में देवभूमि के चार जवान हुए शहीद

बता दें प्रदेश में जल्द ही चारधाम के कपाट बंद होने वाले हैं. परंपरा के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर छह नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. कपाट बंद होने से पहले श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर खुद को धन्य कर लेना चाहते हैं.

इसी कड़ी में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी आज बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे. वहीं, कपाट बंद होने से पहले पांच नबंवर को पीएम मोदी भी केदारनाथ पहुंचेगे. वे यहां विशेष अनुष्ठान में भाग लेंगे.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details