देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित मुख्यमंत्री बदलने पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा उत्तराखंड में डबल इंजन, ट्रबल इंजन बन गया है. उन्होंने कहा राज्य सरकार बेरोजगारी के आंकड़े देने से पीछे हट रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज सावन के आखिरी सोमवार को देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा सावन के आखिरी सोमवार में देवभूमि आने का उन्हें सौभाग्य मिला है, लेकिन यहां के प्रदेशवासियों की पीड़ा को भी समझना जरूरी है. इस प्रदेश में भाजपा ने 3-3 ड्राइवर डबल इंजन के बदल डाले. मुख्यमंत्री बदलना भाजपा की विफलताओं की स्वीकार्यता है. भाजपा को इस बात का जवाब देना चाहिए.
पढ़ें-जल-जंगल-जमीन के लिए जीते थे सुंदरलाल बहुगुणा, पहाड़ों की थी चिंता
उन्होंने कहा जो वायदे प्रधानमंत्री मोदी और यहां की भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता से किए थे, उन वादों का क्या हुआ? पवन खेड़ा ने बेरोजगारी पर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा यह सरकार बेरोजगारी के आंकड़े दिखाने में भी कंजूसी कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 14.2 प्रतिशत हो गई है. सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल साबित हुई है. प्रदेश सरकार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है.
पढ़ें-पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा ने पहाड़ को दिया 'जीत का मंत्र', हिमालय के थे रक्षक