देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस के बीजेपी सरकार के तीनों मुख्यमंत्रियों को नमूना बताया है. कांग्रेस का कहना है कि, बीजेपी ने पांच साल में उत्तराखंड को तीन-तीन अद्भूत नमूने दिए हैं, जिनके बारे में पांच-पांच दिन तक चर्चा की जा सकती है.
दरअसल, सोमवार (24 जनवरी) को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनावी कैंपन अभियान की शुरुआत करने के साथ ही चुनावी गीत भी लॉन्च किया. इस दौरान कांग्रेस ने प्रेस वार्ता भी की. इस दौरान जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर विकास को लेकर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने बीजेपी के तीनों मुख्यमंत्रियों को अद्भूत नमूना बताया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने गौरव बल्लभ ने कहा कि,
पिछले पांच सालों से उत्तराखंड में कैपिटल का आउट फ्लो हुआ है, इन फ्लो नहीं. ये सभी वो सरकार आंकड़ों के हिसाब से बोल रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उत्तराखंड को बीजेपी ने मुख्यमंत्रियों की प्रयोगशाला बना दिया है. बीजेपी में प्रदेश को पिछले सालों में तीन-तीन अद्भूत नमूने दिए हैं, जिनपर पांच-पांच दिन तक व्याखान दिया जा सकता है. ये सब आपको पता है.