उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौरव वल्लभ ने खनन पर बीजेपी को घेरा, बोले- घोटाले का नोबेल होता तो धामी को मिलता - uttarakhand assembly election 2022

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि खनन घोटाले में कोई नोबेल पुरस्कार होता तो उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिलता.

Uttarakhand Politics News
गौरव वल्लभ ने भाजपा पर साधा निशाना

By

Published : Feb 8, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 5:09 PM IST

मसूरी:प्रदेश की चुनाव बयार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पार्टियों के बड़े नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने खनन मामले में उत्तराखंड सरकार को घेरते हुए कहा कि खनन घोटाले में कोई नोबेल पुरस्कार होता तो उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिलता.

वहीं, चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 10 मार्च को आने वाले परिणाम में विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या डबल डिजिट में नहीं होगी. वहीं भाजपा के विधायक एक इनोवा कार में सिमट जाएंगे. वहीं कांग्रेस के विधायकों के लिये दो बड़ी बसों की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मसूरी के 'घोड़ा मार' विधायक को चुनौती देता हूं कि वह अपने पांच साल के कार्यकाल की एक उपलब्धि बतायें कि उन्होंने ये काम किया है.

गौरव वल्लभ ने खनन पर CM धामी को घेरा.

कांग्रेस का बताया विजन: गौरव वल्लभ ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम, चार काम, उत्तराखंडी स्वाभिमान के तहत चार लाख को रोजगार, पांच लाख परिवारों को चालीस हजार रुपए प्रतिवर्ष, गैस सिलेंडर के दाम 500 के अंदर और हर गांव, हर द्वार स्वास्थ्य सुविधा के साथ सरकार बनने के पहले साल 57 हजार सरकारी नौकरियां देने का संकल्प कांग्रेस ने लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से लोग लगातार जुड़ रहे हैं. उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चुनावी मुद्दे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र को प्रतिज्ञा पत्र इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका मतलब है कि इसमें लिखी एक-एक बात को पूरा किया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव में हवा हुए पलायन और आपदा जैसे मुद्दे, होने लगी तुष्टिकरण की राजनीति

खनन को लेकर सरकार पर साधा निशाना: उत्तराखंड में 10 मार्च को बनने वाली कांग्रेस सरकार में चारधाम चार काम को लेकर अलग कैबिनेट मंत्री और एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शासन सचिव होगा, जो चारधाम चार काम मंत्रालय का सालभर का रिपोर्ट कार्ड उत्तराखंड के लोगों के सामने रखेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आएगी, तो उसी दिन जिस टेबल पर मुख्यमंत्री अपना पद ग्रहण कर हस्ताक्षर करेंगे, उसी पर उत्तराखंडी स्वाभिमान के लिए चारधाम-चार काम पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन मुख्यमंत्रियों में से पहले मुख्यमंत्री तो बिना मैच खेले आउट हो गए. दूसरे मुख्यमंत्री उत्तराखंड में कहां हैं किसी को पता नहीं है. तीसरे मुख्यमंत्री खनन में व्यस्त हैं.

दोनों पूर्व सीएम भी रहे निशान पर: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अवैध खनन करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. धर्म नगरी हरिद्वार में मेडिकल जांच में हुए घोटाले की जांच की जाएगी. कितने भी बड़े लोग हों उनको जेल में डालने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 6 दिन चुनाव को रह गए हैं, पर प्रदेश की सरकार का घोषणा पत्र कहां है यह किसी को नहीं मालूम है. क्योंकि भाजपा समझ गई है कि अब उनको सत्ता में आना नहीं है. ऐसे में घोषणा पत्र जारी करके क्या करेंगे. जिस पार्टी ने तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा में से दो मुख्यमंत्रियों को चुनाव लड़ने के लायक तक नहीं समझा, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी सीट गंवा रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में बनी रहेगी सत्ता बदलने की परंपरा या बनेगा इतिहास

सीएम धामी पर बोला हमला: गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, जिसका ताजा उदाहरण एम्स अस्पताल घोटाला है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है. वल्लभ ने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खनन घोटाले में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी के घोड़ा मार विधायक को चुनौती देता हूं कि वह अपने पांच साल के कार्यकाल की एक उपलब्धि बतायें कि उन्होंने ये काम किया है. वहीं सेना का भी अपमान वीडियो के माध्यम से कर रहे हैं. जब जांच एजेंसी का दबाव पड़ा तो वापस लिया और वह अपने को सैनिक बताते हैं. मसूरी में डंपिंग ग्राउंड का चार करोड़ का सौंदर्यीकरण में बड़ा घोटाला किया गया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जहां जाते हैं वहां की टोपी पहनते हैं, वह टोपी पहनते नहीं पहनाते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन प्रभावित हुआ है, जिसमें सरकार ने कोई मदद नहीं की. सड़कों का बुरा हाल है, जो कार्य कांग्रेस ने किए उसे अपना बताया है.

Last Updated : Feb 8, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details