उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने धामी को CM बनाने पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी को 47 विधायकों में कोई नहींं मिला

पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक विक्रम सिंह ने भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को 47 विधायकों में से कोई मुख्यमंत्री नहीं मिला, जो हार चुके धामी को सीएम बना रहे हैं.

Congress MLA raised questions on making Dhami CM
कांग्रेस विधायक ने धामी को CM बनाने पर उठाए सवाल

By

Published : Mar 22, 2022, 10:20 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 10:43 PM IST

देहरादून: प्रतापनगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा क्या भाजपा को अपने 47 विधायकों में से कोई भी मुख्यमंत्री चेहरा नहीं मिला, जो हारे हुए धामी को फिर से सीएम बना रहे हैं.

खटीमा विधानसभा से हार का सामना कर चुके पुष्कर धामी को एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश की कमान सौंपी है. जिसको लेकर प्रतापनगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि भाजपा को वर्तमान समय में जो जनादेश मिला है, उस देखकर लगता है कि एक तरफ बीजेपी के 47 विधायक बन गए और दूसरी तरफ जिसके चेहरे पर भाजपा ने चुनाव लड़ा, वो चुनाव हार गया है.

कांग्रेस विधायक ने धामी को CM बनाने पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें:धामी के साथ 11 मंत्री लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन्‍हें मिल सकता है मौका

उन्होंने कहा इस बारे में भगवान ही बता सकता है कि यह जनादेश किस तरह का है. उन्हें लगता है कि भाजपा में अन्य कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री के लिए योग्य नहीं होगा, शायद इसलिए भाजपा ने धामी को फिर से सीएम चुना है.

विक्रम नेगी का कहना है भले ही यह भाजपा का अंदरूनी मामला हो, लेकिन लोग तो यह पूछेंगे ही कि 47 विधायकों में से मुख्यमंत्री के लिए भाजपा को कोई चेहरा क्यों नहीं मिला. वहीं, उन्होंने पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए कहा कि वह हार कर भी मुख्यमंत्री बन गए.

Last Updated : Mar 22, 2022, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details