देहरादून: प्रतापनगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा क्या भाजपा को अपने 47 विधायकों में से कोई भी मुख्यमंत्री चेहरा नहीं मिला, जो हारे हुए धामी को फिर से सीएम बना रहे हैं.
खटीमा विधानसभा से हार का सामना कर चुके पुष्कर धामी को एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश की कमान सौंपी है. जिसको लेकर प्रतापनगर से कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि भाजपा को वर्तमान समय में जो जनादेश मिला है, उस देखकर लगता है कि एक तरफ बीजेपी के 47 विधायक बन गए और दूसरी तरफ जिसके चेहरे पर भाजपा ने चुनाव लड़ा, वो चुनाव हार गया है.
कांग्रेस विधायक ने धामी को CM बनाने पर उठाए सवाल ये भी पढ़ें:धामी के साथ 11 मंत्री लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन्हें मिल सकता है मौका
उन्होंने कहा इस बारे में भगवान ही बता सकता है कि यह जनादेश किस तरह का है. उन्हें लगता है कि भाजपा में अन्य कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री के लिए योग्य नहीं होगा, शायद इसलिए भाजपा ने धामी को फिर से सीएम चुना है.
विक्रम नेगी का कहना है भले ही यह भाजपा का अंदरूनी मामला हो, लेकिन लोग तो यह पूछेंगे ही कि 47 विधायकों में से मुख्यमंत्री के लिए भाजपा को कोई चेहरा क्यों नहीं मिला. वहीं, उन्होंने पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए कहा कि वह हार कर भी मुख्यमंत्री बन गए.