उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कांग्रेस ने उन्हें कभी मंत्री नहीं बनाया', प्रीतम सिंह ने महाराज की काबिलियत पर उठाए सवाल - Satpal Maharaj Dubai tour

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के निशाने पर आ गए. इस बार उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की काबिलियत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

Tourism Minister Satpal Maharaj
महाराज की काबिलियत पर सवाल

By

Published : May 16, 2022, 7:25 PM IST

Updated : May 17, 2022, 6:08 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की लगातार हो रही मौत के कारण पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का दुबई दौरा विपक्ष के निशाने पर आ गया (Satpal Maharaj Dubai tour) है. हालांकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई दौरे से वापस आ चुके हैं. लेकिन वो लगातार कांग्रेस के निशाने पर हैं. चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने इस बार सतपाल महाराज की काबिलियत पर सवाल खड़े किए हैं.

प्रीतम सिंह ने बीते दिनों जहां सतपाल महाराज को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मंत्री का दर्जा दिया था. वहीं, उन्होंने इस बार सतपाल महाराज की काबिलियत को लेकर सवाल उठाए हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि सतपाल महाराज काफी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे, लेकिन पार्टी ने उन्हें कभी भी अपनी सरकार में मंत्री नहीं बनाया.

प्रीतम सिंह ने महाराज की काबिलियत पर उठाए सवाल.
पढ़ें- Chardham Yatra: रजिस्ट्रेशन करने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई, ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक में दिखाई थी खामियां

प्रीतम सिंह ने कहा कि सतपाल महाराज भले ही कांग्रेस में रहे हो, लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान वह कभी भी मंत्री नहीं रहे. विधायक प्रीतम सिंह का यह बयान उन सवालों के जवाब में था, जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विकास कार्यों की चर्चा विदेशों तक गिनाने की बात कह रहे थे.

दरअसल, प्रीतम सिंह ने सतपाल महाराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराज अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मंत्री के रूप में दिखाई दे रहे हैं. कभी वे सिंगापुर की बात करते हैं तो कभी स्विट्जरलैंड की.. लेकिन महाराज को यह याद रखना चाहिए कि वह उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री हैं और उन्हें कभी उत्तराखंड के बारे में भी सोचना चाहिए.

प्रीतम सिंह यहीं पर नहीं रुके उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज पिछले सरकार में भी 5 साल तक पर्यटन मंत्री ही थे. ऐसे में वे बताएं कि उन्होंने कितने सर्किट बनाए हैं. हर जिले में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने का वादा अब तक क्यों पूरा नहीं हुआ? प्रीतम सिंह ने यह कहकर सतपाल महाराज पर जोरदार हमला किया कि कांग्रेस सरकार में उन्हें कभी भी मंत्री नहीं बनाया गया. जाहिर है कि प्रीतम सिंह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की काबिलियत पर सवाल खड़े किए हैं और अपने बयानों से यह जाहिर किया है कि उनकी काबिलियत न होने के कारण ही कांग्रेस ने कभी उन्हें अपनी सरकार में मंत्री नहीं बनाया.

Last Updated : May 17, 2022, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details