देहरादून: उत्तराखंड में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच संघर्ष की संभावना बढ़ती जा रही है. यह बात हम नहीं बल्कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक प्रीतम सिंह कह रहे हैं. प्रीतम सिंह का दावा है कि जिस तरह विधायकों और जनप्रतिनिधियों का अपमान हो रहा है, उससे आने वाले दिनों में अफसरों के साथ विधायकों का संघर्ष हो सकता है.
गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाकर अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि यह गुस्सा उधमसिंह नगर के एसएसपी की कार्रवाई के खिलाफ दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की कार्यप्रणाली पर भी विपक्षी विधायकों ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. इतना ही नहीं कांग्रेसी विधायकों ने नौकरशाही पर भी जमकर हल्ला बोला है.
पढ़ें-Budget Session: प्रीतम सिंह बोले- सदन में हंगामा करना हमारा मकसद नहीं, BJP ने गैरसैंण को गैर रखा