उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत की हुई राजनीतिक हत्या, गणेश गोदियाल को नहीं करने दिया गया काम: धामी - Congress MLA Harish Dhami statement

कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने चुनाव में हरीश रावत और गणेश गोदियाल की हुई करारी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा हरीश रावत की राजनीतिक हत्या हुई है जबकि, गोदियाल को काम नहीं करने दिया गया.

Harish Dhami attacked on Congress organization
हरीश धामी कांग्रेस संगठन पर हमला

By

Published : Mar 23, 2022, 7:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के कई ऐसे परिणाम आए, जो चौंकाने वाले थे. कांग्रेस को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है. न केवल हरीश रावत, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. पार्टी की मौजूदा स्थिति को लेकर कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने हाईकमान पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की राजनीतिक हत्या हुई है जबकि गणेश गोदियाल को काम नहीं करने दिया गया.

उत्तराखंड चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस में समीक्षा का दौर जारी है. पार्टी के भीतर ही अलग-अलग खेमें चुनाव में हार की वजहों को लेकर अपने तरीके से मीडिया में बयान दे रहे हैं. कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी अब पार्टी के खिलाफ आक्रामक रुख में दिख रहे हैं. धामी ने साफ किया कि पार्टी में प्रबंधन को लेकर ज्यादा समस्याएं रही हैं.

हरीश धामी कांग्रेस संगठन पर हमला

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में फिर 'पुष्कर राज', शपथ ग्रहण के बाद CM धामी ने लिया मां का आशीर्वाद

उन्होंने कहा जिस तरह से हरीश रावत को चुनाव में टिकट दिया गया, उससे उनकी राजनीतिक हत्या कर दी गई. गणेश गोदियाल को पार्टी ने काम नहीं करने दिया और इसका सबसे बड़ा उदाहरण 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना है. गोदियाल की हार के पीछे भी यही वजह रही कि उन्हें चुनाव प्रचार में समय ही नहीं दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details