देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के कई ऐसे परिणाम आए, जो चौंकाने वाले थे. कांग्रेस को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है. न केवल हरीश रावत, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. पार्टी की मौजूदा स्थिति को लेकर कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने हाईकमान पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की राजनीतिक हत्या हुई है जबकि गणेश गोदियाल को काम नहीं करने दिया गया.
उत्तराखंड चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस में समीक्षा का दौर जारी है. पार्टी के भीतर ही अलग-अलग खेमें चुनाव में हार की वजहों को लेकर अपने तरीके से मीडिया में बयान दे रहे हैं. कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी अब पार्टी के खिलाफ आक्रामक रुख में दिख रहे हैं. धामी ने साफ किया कि पार्टी में प्रबंधन को लेकर ज्यादा समस्याएं रही हैं.