उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीपिका पांडेय सिंह बनी उत्तराखंड कांग्रेस की सह-प्रभारी, झारखंड पुलिस से है 36 का आंकड़ा

दीपिका पांडेय सिंह बनी उत्तराखंड कांग्रेस की सह-प्रभारी
दीपिका पांडेय सिंह बनी उत्तराखंड कांग्रेस की सह-प्रभारी

By

Published : Jun 3, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 8:07 PM IST

20:04 June 03

दीपिका पांडेय ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

ईटीवी भारत से खास बातचीत करती दीपिका पांडेय.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत संगठन से जुड़े सम्मानित लोगों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे संगठन में इस कार्य के योग्य समझा और उत्तराखंड की जिम्मेवारी सौंपी है.

दीपिका पांडेय ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिली है, वो उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाह करेंगी. दीपिका पांडेय सिंह को इससे पहले कर्नाटक महिला कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. असम विधानसभा में चुनाव में भी उन्हें कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. अभी वो महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं. संगठन में काफी समय से सक्रिय हैं. दीपिका पांडेय सिंह को राहुल गांधी के यूथ ब्रिगेड का विश्वसनीय चेहरा माना जाता है.

17:24 June 03

प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने दी बधाई

वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने दीपिका पांडेय सिंह को सह-प्रभारी बनाए जाने पर ट्वीट करते हुए बधाई दी है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड का सह-प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई दी है. प्रीतम सिंह ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सुयोग्य सहयोग से उत्तराखंड कांग्रेस राज्य में और शक्तिशाली पार्टी बनकर आएगी. दीपिका पांडे उत्तराखंड के सह प्रभारी राजेश धर्माणी और और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ लेकर आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देंगी.

15:54 June 03

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड कांग्रेस का सह प्रभारी बनाया गया है.

दीपिका पांडेय सिंह बनी उत्तराखंड कांग्रेस की सह-प्रभारी

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में केंद्रीय नेतृत्व ने फेरबदल किया है. झारखंड के गोड्डा के महागामा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड कांग्रेस का सह-प्रभारी बनाया गया है. सह-प्रभारी दीपिका सिंह पर कोरोना काल में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का भी आरोप लग चुका है.

दरअसल, गोड्डा के मेहरमा थाने के दारोगा कश्यप गौतम ने विधायक दीपिका पांडेय सिंह और उनके एक सहयोगी रॉबीन मिश्रा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दारोगा ने आरोप लगाया है कि एक मामले में निलंबित होने के बाद पुलिस केंद्र गोड्डा में योगदान दिया था. 25 अप्रैल को मेहरमा थाने के लंबित कांड और अन्य प्रभार सौंपने गया था.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस दौरान शाम के करीब छह बजे कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह अपने सहयोगी रॉबिन मिश्रा के साथ पहुंची और कहा निलंबित दारोगा वापस इस क्षेत्र में कैसे आ गया. इसके साथ ही विधायक के इशारे पर रॉबीन मिश्रा ने मारपीट शुरू कर दिया. इसके साथ ही कांड से संबंधित फाइलों को फाड़ दिया और कुछ दस्तावेज साथ लेकर विधायक चली गई.

Last Updated : Jun 3, 2021, 8:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details