देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कैंट विधानसभा की प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान नवीन जोशी ने जन समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने कहा कि नगर निगम केवल टैक्स वसूलने में तेजी दिखाता है और समस्याओं के निराकरण में सबसे पीछे रहता है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो जनता को साथ लेकर बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा के अंतर्गत नगर निगम का जितना क्षेत्र आता है उसमें अधिकांश क्षेत्रों की सड़कें टूट गई हैं. बरसात में इनका बुरा हाल हो गया है, जगह-जगह गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. जिस कारण छोटे वाहनों व पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-कैबिनेट: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ा, भू-कानून पर फैसला, श्रीनगर बनाया गया नगर निगम