देहरादून: कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर उत्तराखंड में सदस्यता अभियान को गति देने और आगामी संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा को लेकर आज कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस चुनाव अधिकारी जीसी चंद्रशेखर और दो एपीआरओ भी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान गढ़वाल मंडल के सभी जिलाध्यक्ष, विधायक और 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी शामिल हुए.
इस दौरान बैठक में चुनावी प्रक्रिया को गति देने पर मंथन किया गया. साथ ही सदस्यता अभियान में तेजी लाने को लेकर भी चर्चा की गई. सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुई इस बैठक में संगठन के पदाधिकारियों, विधायकों और 2022 विधानसभा चुनाव के विधायक प्रत्याशियों ने भी अपने सुझाव दिए.
सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: मुस्लिम परिवार को BJP का समर्थन करना पड़ा भारी, पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीटा
बैठक में चुनाव सह प्रभारी जय शंकर पाठक ने कहा कि एआईसीसी के आह्वान पर आंतरिक संगठनात्मक चुनाव को संपन्न कराने की दिशा में यह बैठक आयोजित की गई. उत्तराखंड में चुनाव गतिमान थे और लोग काफी व्यस्त थे, लेकिन अन्य राज्यों में सदस्यता अभियान समापन की ओर है. ऐसे में उत्तराखंड में सदस्यता अभियान के लिए अभी कुछ समय बचा है. बैठक में वोटर लिस्ट, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर चुनाव को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा यह तमाम प्रक्रिया 3 महीने में संपन्न होंगी.
बता दें कि आज गढ़वाल मंडल के कांग्रेस जिला अध्यक्षों, विधायकों और 2022 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई. कल कुमाऊं मंडल की बारी है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का प्रयास है कि कैसे समयबद्ध तरीके से सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव संपन्न हो सके.