देहरादून:राजधानी देहरादून के कई मार्गों को दुरुस्त करने और जलभराव की समस्या दूर करने की मांग समय-समय पर उठती रहती है. जिसको लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में लोनिवि के प्रमुख मुख्य अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में सड़कों के पैच वर्क के साथ-साथ ही जर्जर मार्गों को दुरुस्त करने की मांग की है. वहीं लोनिवि के प्रमुख मुख्य अभियंता ने उन्हें शीघ्र कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर मार्गों की स्थिति खस्ताहाल है. जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पूर्व में विभाग द्वारा कार्य स्वीकृत हुए थे. लेकिन वर्तमान में वहां कार्य प्रारंभ नहीं किए गए हैं. जबकि कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां पर सिविल लाइन का कार्य किया जा रहा है.