देहरादून: आज 24 जनवरी शाम को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Congress Central Election Committee meeting) आयोजित हो रही है. बैठक के बाद कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करेगी. पहली सूची में 53 विधानसभाओं के लिए नाम घोषित किए गए थे. जिसके बाद 17 सीटों पर नाम घोषित होने थे. लेकिन अब दूसरी सूची में फिलहाल 11 सीटों पर नाम तय हुए हैं.
इसमें डोईवाला विधानसभा से मोहित उनियाल शर्मा, कैंट से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जाती, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, रामनगर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, लालकुआं से संध्या डालाकोटी, कालाढूंगी से डॉक्टर महेंद्र पाल और लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं रावत को मैदान में उतारने पर सहमति बनी है. हालांकि अब भी 6 सीटों पर फिलहाल नामों पर विचार किया जा रहा है.