देहरादून: सरकार ने कुंभ मेले की अवधि घटाने के संकेत दिए हैं. हरिद्वार कुंभ मेले के लिए एसओपी जारी करने का फैसला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत लेंगे. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कुंभ के आयोजन को लेकर त्रिवेंद्र सरकार को पूरी तरह से नाकाम बताया है. कांग्रेस का कहना है कि कोरोना का बहाना बनाकर सरकार कुंभ की समयावधि कम करने की कोशिश में है, जो धर्म विरुद्ध है. खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कई बार कुंभ के निर्माण कार्य को लेकर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.
इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जब सरकार लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोल सकती है. प्रदेश भर में रेस्टोरेंट, मॉल सिनेमा घर, स्कूल कोचिंग सेंटर सब कुछ खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. इसका मतलब है कि सरकार यह मान चुकी है कि कोरोना अब समाप्ति की ओर है. मगर कोरोना का बहाना करके सरकार कुंभ की अवधि कम करने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें-कुंभ नगरी का हाल: सुबह धंसी पुरानी रोड, शाम होते ही 'पाताल' में समाई नई सड़क