मसूरीःनगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ मिलीभगत कर मसूरी को बेच दिया है. उन्होंने पिछले 5 सालों से मसूरीवासी सड़कों की धूल खाने को मजबूर हैं. पालिका की गलत नीतियों के कारण आज लोग रोजी रोटी के लिए परेशान हो गए हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी और मंत्री सुध नहीं ले रहे हैं.
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मसूरी नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार हो रहे हैं. जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता सरकार और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से कई बार कर चुके हैं, लेकिन पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और मंत्री जोशी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बड़े घोटालों को अंजाम दिया है. साथ ही मसूरी को अपने खास लोगों के हाथों बेचने का काम किया है. जिस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी आंख बंद कर रखी है.