उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर कांग्रेस नेता गांव में करेंगे प्रवास, चुनावी मेनिफेस्टो को लेकर लेंगे सुझाव - dehradun latest news

उत्तराखंड में कांग्रेस के नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गांव में जाकर प्रवास करेंगे. प्रवास के दौरान कांग्रेस के नेता राज्य के चुनावों के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो के लिए सुझाव भी लेंगे.

Dehradun News
देहरादून कांग्रेस मुख्यालय

By

Published : Sep 29, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 10:56 AM IST

देहरादून: कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए कांग्रेसजन उनकी जयंती पर गांव-गांव प्रवास करने जा रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के जन्मदिवस के बहाने बूथ स्तर पर पैठ बनाने में जुटी है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देश पर 1 अक्टूबर से प्रारंभ किए जा रहे जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित करीब 13 कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गांवों का रुख करेंगे. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता करीब 700 न्याय पंचायतों में 1 अक्टूबर को रात्रि प्रवास करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी कोटद्वार क्षेत्र का चयन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये एक बहुत ही उत्साह पूर्ण परंपरागत सिद्धांतों पर आधारित निर्णय है, कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक नेता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर एक रात गांव में बिताएंगे.

गांधी जयंती पर कांग्रेस नेता गांव में करेंगे प्रवास.

पढ़ें-चुनाव में अहम होते हैं 'वोट कटवा' प्रत्याशी, बदल देते हैं सत्ता का समीकरण

इसके साथ ही दलित बस्तियों में सह भोज में भाग लेंगे. साथ ही गांव में चौपाल लगाते हुए कांग्रेस जन अपने घरों पर झंडारोहण करेंगे और न्याय पंचायत क्षेत्रों में जाकर राज्य के चुनावों के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो के लिए सुझाव भी लेंगे. इसलिए मैंने प्रवास के लिए कोटद्वार क्षेत्र का चयन किया है और मैं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में प्रवास करूंगा. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 1 अक्टूबर को कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कपकोट विधानसभा क्षेत्र के 1 गांव, पार्टी के सह प्रभारी राजेश धर्मानी उत्तरकाशी और सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह हरिद्वार के गांव में प्रवास करेंगी. इसके अलावा पार्टी के चारों कार्यकारी अध्यक्ष , और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी न्याय पंचायतों के गांवों में जाएंगे.

पढ़ें-समय कम और चुनौतियां ज्यादा, क्यों HC जाने में देर कर रही धामी सरकार, जानें पूरा मामला

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने की दिशा में तमाम कांग्रेस नेता गांवों में प्रवास करेंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की सबसे बड़ी अनुयायी रही है. उन्होंने बताया कि करीब 700 गांवों में कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता जाएंगे और वहां प्रवास करके उनकी समस्याओं को सुनेंगे, और आने वाले समय के लिए उनके समस्याओं के समाधान पर चर्चा करेंगे.

Last Updated : Sep 29, 2021, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details