उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे छात्र गिरफ्तार, कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेस नेता - उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह

देहरादून में लंबे समय से धरना दे रहे आयुष छात्रों को समर्थन देते हुए कांग्रेसी नेताओं ने भी देर रात धरना शुरू किया. दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह का विरोध करने के चलते आयुष छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

आयुष छात्रों के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेसी.

By

Published : Nov 4, 2019, 7:43 AM IST

देहरादून:राजधानी में बढ़ी हुई फीस का विरोध कर रहे आयुष छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तो वहीं रविवार देर रात कांग्रेसी नेताओं ने उनके समर्थन में शहर कोतवाली पर धरना शुरू कर दिया. धरने में पूर्व विधायक राजकुमार और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा समेत एनएसयूआई के कई छात्र मौजूद रहे. बता दें कि आयुष छात्र लंबे समय से परेड ग्राउंड के पास धरना दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस स्कूल को सीएम त्रिवेंद्र पुरस्कार से करेंगे सम्मानित

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम धरना स्थल के पास पवेलियन में होने के चलते अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने उनका विरोध किया. जिसके चलते 4 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेसी नेताओं ने एनएसयूआई के छात्रों के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर छात्रों को रिहा करने की मांग रखी. पुलिस की ओर से छात्रों को न छोड़ने पर कांग्रेसी नेताओं ने शहर कोतवाली के बाहर ही धरना शुरू कर दिया. कांग्रेसी नेताओं ने सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा छात्रों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाते हुए चारों छात्रों को छोड़े जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details