उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के बागियों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, मनीष सिसोदिया ने किया स्वागत

पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी और कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रही कमलेश रमन के साथ आईटी विशेषज्ञ कुलदीप चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल (Congress leaders join AAP) हो गए हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की मौजूदगी में उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने तीनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Aam Aadmi Party
आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की

By

Published : Jul 12, 2022, 7:24 AM IST

देहरादून: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी और कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रही कमलेश रमन के साथ आईटी विशेषज्ञ कुलदीप चौधरी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Congress leaders join AAP) का दामन थाम लिया है. आप उत्तराखंड प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट की अगुवाई में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की मौजूदगी में उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने तीनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने तीनों नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा और उनके अनुभव से पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा. डॉ आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन और कुलदीप चौधरी कांग्रेस में वरिष्ठ पदों पर रहते हुए कांग्रेस की कई सालों से सेवा कर रहे थे. लेकिन पार्टी में आपसी गुटबाजी से आजिज आकर उन्होंने कांग्रेस को हमेशा के लिए अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

पढ़ें-कमलेश रमन और डॉक्टर रतूड़ी के इस्तीफे से कांग्रेस में हड़कंप, मनाने में जुटे दिग्गज

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आम आदमी पार्टी में शामिल हुए तीनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज भी लोग सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियां पर भरोसा कर रहे हैं और बहुत जल्द पार्टी उत्तराखंड में एक मजबूत संगठन खड़ा करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी में शामिल हुए तीनों नेताओं का अनुभव पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा. साथ ही उन्होंने सभी नेताओं को पार्टी में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details