उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने किया पौधरोपण, पर्यावरण बचाने की अपील - COVID-19

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देहरादून में भी कई जगहों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पौधरोपण कर लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की है.

Dehradun
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पौधारोपण करके पर्यावरण बचाने की अपील की

By

Published : Jun 5, 2020, 6:52 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सहसपुर विकासखंड में प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली की तरफ से हो रहे राहत कार्यों का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों के बीच राशन किट बांटे. इस दौरान प्रीतम सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की है.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राजपुर के सुमनपुरी बस्ती में रिस्पना नदी किनारे पौधरोपण करते हुए कहा कि भारत की सनातन परंपरा में मंगलाचरण में सबसे पहले प्रकृति और पर्यावरण की ही आराधना की जाती है. हमारे ऋषि-मुनियों ने ब्रह्मांड में अंतरिक्ष, पृथ्वी, वायु और औषधियों के साथ ही वनस्पतियों तक में शांति की कामना की है. ताकि इनके अस्तित्व से ही इंसान का अस्तित्व बना रहे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पौधरोपण करके पर्यावरण बचाने की अपील की

पढ़े-मसूरी: 'अनलॉक 1' में पर्यटन को मिल सकता है बढ़ावा, व्यापारियों में जगी उम्मीद

धस्माना ने कहा कि आज कोरोना संकट काल में मनुष्य प्रकृति के साथ हुए अन्याय का परिणाम देख रहा है. यदि पर्यावरण अशुद्ध होगा तो मनुष्य की प्रतिरोधक शक्तियां भी कमजोर हो जाएंगी. इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने की जिम्मेदारी हम सब की बनती है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने किया पौधरोपण

पढ़े-सरकार ने कार्यस्थल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी की

बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देहरादून में भी कई जगहों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पौधरोपण करके लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details