देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सहसपुर विकासखंड में प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली की तरफ से हो रहे राहत कार्यों का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों के बीच राशन किट बांटे. इस दौरान प्रीतम सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की है.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राजपुर के सुमनपुरी बस्ती में रिस्पना नदी किनारे पौधरोपण करते हुए कहा कि भारत की सनातन परंपरा में मंगलाचरण में सबसे पहले प्रकृति और पर्यावरण की ही आराधना की जाती है. हमारे ऋषि-मुनियों ने ब्रह्मांड में अंतरिक्ष, पृथ्वी, वायु और औषधियों के साथ ही वनस्पतियों तक में शांति की कामना की है. ताकि इनके अस्तित्व से ही इंसान का अस्तित्व बना रहे.
पढ़े-मसूरी: 'अनलॉक 1' में पर्यटन को मिल सकता है बढ़ावा, व्यापारियों में जगी उम्मीद