डोईवालाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को होने में बस गिनती भर के दिन रह गए हैं. लिहाजा, सभी राजनीतिक दल चुनाव को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. डोईवाला विधानसभा सीट पर सभी प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं और जनता से अपने-अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते भी नजर आ रहे हैं. अभी तक कांग्रेस नेता मोहित उनियाल और हेमा पुरोहित पार्टी से नाराज चल रहे थे, जो अब मनमुटाव दूर कर कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के प्रचार में कूद गए हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं और रूठे नेताओं को मनाने का क्रम भी जारी है. इसी कड़ी में डोईवाला विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह को आखिरकार मोहित उनियाल शर्मा और हेमा पुरोहित का समर्थन मिल गया है. बता दें कि डोईवाला सीट से पहले कांग्रेस ने मोहित उनियाल को टिकट दिया था, लेकिन ऐन वक्त पर हाईकमान ने टिकट बदलकर गौरव सिंह को दे दिया. जिससे मोहित उनियाल और उनके समर्थक नाराज हो गए.
ये भी पढ़ेंःयहां से तय होंगे आगामी विधानसभा के चुनावी परिणाम, भाजपा के लिए 2017 को दोहराना बड़ी चुनौती