उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों की परेशानियों को लेकर नगर आयुक्त से मिले कांग्रेसी नेता - देहरादून न्यूज

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन देहरादून नगर आयुक्त को दिया है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jun 9, 2020, 6:09 PM IST

देहरादून: कोरोना वॉरियर्स के रूप में पर्यावरण मित्र अमह भूमिका निभा रहे हैं. इसीलिए उनकी विभिन्न मांगों के लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देहरादून नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.

युवा कांग्रेस के महामंत्री संदीप चमोली ने कहा कि पर्यावरण मित्रों का तत्काल प्रभाव से कोविड-19 टेस्ट करवाया जाए. इसके अलावा उनके रुकने और खाने की व्यवस्था घर के अलावा कहीं बाहर कराई जाए. इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि देहरादून के सभी वार्डों में मास्क और सैनिटाइज बंटवाया जाए.

पढ़ें-कोरोना: पारंपरिक काम छोड़ कई कंपनियां बना रही है मास्क, बाजार में बढ़ी मांग

चमोली ने कहा कि सफाई कर्मचारी कोविड-19 की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ रहे हैं. बावजूद नगर निगम इनकी और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अभीतक सफाई कर्मचारी का कोविड-19 का टेस्ट नहीं कराया गया है. ड्यूटी खत्म होने के बाद उनको घर भेज दिया जाता है. जिससे उनके परिवार वालों को संक्रमण का खतरा रहता है. इसीलिए उन्होंने नगर आयुक्त से अनुरोध किया है कि तत्काल प्रभाव से हर सप्ताह सफाई कर्मचारियों का कोविड-19 का टेस्ट कराया जाए और इनके रहने खाने की व्यवस्था भी कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details